मंदिर के पुजारियों ने मंदिर में किया 33 साल के नौजवान की हत्या, हवनकुंड के नीचे दफनाया शव

धूरी : पंजाब के संगरूर इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां धूरी के दोहाला रेलवे फाटक के पास बंगलामुखी मंदिर के 2 पुजारियों ने युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान धूरी निवासी गुरिंदर कुमार के 33 वर्षीय बेटे सुदीप कुमार के रूप में हुई। शव को मंदिर में हवन कुंड के नीचे दफनाया गया था। पुलिस ने शव को मंदिर में बने हवन कुंड के नीचे से बरामद किया है।

हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सौरभ सभ्रवाल ने बताया कि मंदिर में हुई हत्या की गहनता से जांच चल रही है और हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिटी धूरी के प्रभारी सौरभ सभ्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों सुदीप कुमार के परिजनों द्वारा थाना सिटी धूरी को दिए गए आवेदन के अनुसार सुदीप कुमार जो छोटे बच्चों को पंडित विद्या पढ़ाता था 2 तारीख को वापस नहीं लौटा।

जब उसने मंदिर में जाकर पूछा तो मंदिर के पंडित परमानंद ने कहा कि वह 2 दिन से मंदिर नहीं आया है, लेकिन जब पुलिस ने मंदिर के पंडित परमानंद से पूछताछ की तो पुलिस को उस पर शक हुआ, इसलिए पुलिस उसे लेकर गई। थाने ले जाने पर परमानंद ने सुदीप कुमार की हत्या की पूरी कहानी बताई और स्वीकार किया कि उसने ही उसकी हत्या कर शव को हवनकुंड के नीचे दबा दिया है।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल