बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम, शेख ने खरीदा 418 करोड़ का आइलैंड

अरबपति शेख ने अपनी बीवी के लिए करोड़ों का आइलैंड खरीद लिया है। लेकिन इसके पीछे जो वजह है वह आपको हैरान कर देगी। मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दुबई में रहने वाले अरबपति. हाल ही में दुबई गए अरबपति बिजनेसमैन जमाल अल नदाक ने अपनी बीवी सौदी अल के लिए एक आइलैंड खरीदा।

दुबई में खरीदे गए इस आयरलैंड की कीमत 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग 418 करोड़ भारतीय रुपये है। इस बारे में बात करते हुए दुबई की इंफ्लुएंसर ने कहा कि ‘वह और उनके पति निवेश के लिए एक आइलैंड खरीदने का प्लान कर रहे थे।’ आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये एक ऐसा काम था जिसे हम निवेश के लिहाज से काफी समय से करना चाहते थे और मेरे पति चाहते हैं कि मैं बीच पर सुरक्षित महसूस करूं, इसीलिए उन्होंने एक आइलैंड खरीदा।’

इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी. जिसके कैप्शन में होना लिखा ‘POV: आप बिकिनी पहनना चाहती थीं इसलिए आपके करोड़पति पति ने आपके लिए एक आइलैंड खरीद लिया.’ उनकी पत्नी को प्राइवेसी मिल सके इसलिए उन्होंने आइलैंड खरीदा. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम ग्लैमरस छुट्टियों, बढ़िया भोजन और हाई-एंड शॉपिंग की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। निजी द्वीप पोस्ट को भी आलोचना का सामना करना पड़ा, कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या उनके दावे सच थे। नकारात्मकता के बावजूद, सौदी बेफिक्र हैं।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल