Site icon Live 24 India

Under-19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी ने दुबई में की छक्कों की बरसात, कई रिकॉर्ड किए कायम

नई दिल्ली : वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ केवल 56 गेंद पर शतक और 14 सिक्स लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। शुक्रवार को दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप मैच में 95 गेंदों पर 171 रन बना दिए। इस पारी में वैभव ने 14 छक्के और 9 चौके के सहारे 180 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। वैभव एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप में अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

वैभव, मेन्स अंडर-19 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं, अंडर-19 एशिया कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज भी वैभव बने हैं। अपनी इस शतकीय पारी में वैभव ने 14 छक्के अबतक लगा लिए हैं। 14 साल के वैभव ने महज 56 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। उनकी बैटिंग के दम पर भारत ने यूथ वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम ने 433 रन बनाए, जो पिछले साल ढाका द्वारा स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाए 425 रन के रिकॉर्ड से ज्यादा है।
हालांकि, वैभव की यह उपलब्धि लंबे समय तक कायम नहीं रह सकी। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास ने आज ही मलेशिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। मिन्हास ने 148 गेंदों पर 177 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल हैं और उन्होंने अपनी टीम को 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 345 रन तक पहुंचाया।

Exit mobile version