US Election 2024 : पहली डिबेट में अफगानिस्तान के मुद्दे पर हैरिस और ट्रंप के बीच जोरदार बहस

वाशिंगटन : अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। मंगलवार को पहली बार दोनों नेताओं के बीच एक मंच पर आमना-सामना हुआ। इस दौरान ट्रंप और हैरिस ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर हैरिस और बाइडेन सरकार की खिंचाई की। इसके साथ ही कहा कि अगर 5 नवंबर को मैं चुनाव जीता तो रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कर दूंगा।

ट्रंप ने अमेरिकी विदेश नीति, अर्थव्यवस्था, सीमा सुरक्षा और गर्भपात जैसे विषयों पर कमला हैरिस के साथ बाइडेन सरकार को आड़े हाथों लिया। यह बहस पेन्सिलवेनिया में 90 मिनट तक चली। इस बहस के दौरान रिपलब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैरिस ने आगामी चार साल के लिए अपना अलग-अलग नजरिया पेश किया, जिसे वे राष्ट्रपति बनने पर लागू करना चाहेंगे। उपराष्ट्रपति (59) ने अपनी पूरी बात को समेटते हुए अंत में टिप्पणी की, ‘‘मुझे लगता है कि आपने आज रात देश के लिए दो बिल्कुल अलग-अलग दृष्टिकोण सुने। एक जो भविष्य पर केंद्रित है और दूसरा जो अतीत पर केंद्रित है।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए