देशभर में विजयादशमी की धूम, PM मोदी और राष्ट्रपति ने लाल किले पर किया रावण दहन

नई दिल्ली : बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व देशभर में मनाया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले पर आयोजित रामलीला में शामिल हुए। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने तीर चलाकर रावण का दहन किया।

इससे पहले, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राम-लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकारों का तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। लाल किले के माधव दास पार्क में आयोजित इस रामलीला का आयोजन श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा किया जाता है। कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति मुर्मु को त्रिशूल और प्रधानमंत्री मोदी को गदा भेंट की।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जवानों के साथ दशहरा मनाने पहुंचे। सुकना कैंट में उन्होंने अस्त्र-शस्त्र की पूजा की और बाद में जवानों को तिलक लगाया। इसके अलावा लालकिला के पास होने वाली लवकुश रामलीला में अभिनेता अजय देवगन, फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी और अभिनेत्री करीना कपूर भी आएंगी। जहां वो रावण दहन करेंगे। वही, नव श्री धार्मिक में भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव पुतला दहन करेंगे।

Related posts

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा एयर पॉल्यूशन : स्कूल बंद, ऑफिस में वर्क फ्राम होम

बॉलीवुड की फैशनेबल अभिनेत्रियों का साड़ी में अनूठा अंदाज़, परंपरा को आधुनिक ग्लैमर के साथ सहजता से जोड़ा

नोरा फतेही यो यो हनी सिंह के साथ ‘पायल’ में नजर आएंगी, टीज़र हुआ जारी; म्यूजिक वीडियो कल होगी रिलीज