Site icon Live 24 India

विनेश फोगाट ने ओलिंपिक 2028 के लिए संन्यास वापस लिया, कहा- आग कभी खत्म नहीं होती

नई दिल्ली : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने आज शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए संन्यास से वापसी का एलान किया और कहा कि वह अब अपना अधूरा ओलंपिक सपना पूरा करने के लिए 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक की तैयारी करेंगी। विनेश 2024 के पेरिस ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय रेसलर थीं। फाइनल से पहले उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला, जिससे वे डिसक्वालिफाई हो गईं। इसके बाद उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया था। विनेश फोगाट अभी हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक हैं।
विनेश ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि पिछले डेढ़ साल में मैंने खुद से बहुत सवाल पूछे और खेल से दूर रहकर अपने सफर को समझने की कोशिश की। विनेश ने लिखा, ‘लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस ही अंत था। काफी लंबे समय तक, मेरे पास कोई जवाब नहीं था। दबाव से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपनी खुद की महत्वाकांक्षाओं से भी दूर रहने की जरूरत थी।

https://twitter.com/Phogat_Vinesh/status/1999368427220484480/photo/1


विनेश ने लिखा, ‘मैंने उतार-चढ़ाव, टूटे हुए पल, वो कुर्बानियां और मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा और अपने सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया और उसी चिंतन में मुझे सच मिला। मुझे अब भी यह कुश्ती पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं।

Exit mobile version