ज्योति पब्लिक स्कूल में वर्ल्ड अर्थ डे मनाया

22 अप्रैल को ज्योति पब्लिक स्कूल में वर्ल्ड अर्थ डे स्कूल असेंबली मे मनाया गया जिसमें छात्रों को इस दिन के मनाये जाने का कारण बताया गया जिसमें छात्रों को अपनी अर्थ को बचाने के लिए ज़रूरी कार्य से अवगत कराया जैसे ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाना, कचरा ज़्यादा न करना। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मधु उप्पल ने विद्यार्थियों को स्कूल व अपने आसपास के पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा साथ ही स्कूल में वृक्षारोपण किया।

e-waste management पर भी बच्चों को जागरूक किया कि ज़रूरी गैजेट्स ही समय अनुसार प्रयोग में लाए तथा अपने संदेश में प्रधानाचार्या ने कहा कि अत्याधिक उपभोग मे आने वाले इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स का इस्तेमाल करने पर उसका निस्तारण भी ज़रूरी है। इस अवसर पर स्कूल छात्रों के बीच पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता, कविता उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्या श्रीमती मधु उप्पल ने शिक्षकों और छात्रों को कार्यक्रम के सुचारू रूप से संपन्न होने पर बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती मधु उप्पल ने छात्रों को पर्यावरण को सुरक्षित एंव धरती को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।

Related posts

श्री अकाल तख्त साहिब को सुखबीर ने सौंपा पत्र, कहा- ‘ढाई महीने बीत चुके, जल्द फैसला लिया जाए’

ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

डेरा बाबा नानक में बोले केजरीवाल, पंजाब के हर गांव में करीब 4 से 5 बच्चों को नौकरी मिली