भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का किया गठन, समिति में राजनाथ सिंह अध्यक्ष समेत कुल 27 मेंबर

नई दिल्ली, 30 मार्च (live24india.com) : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घोषणा पत्र समिति का गठन किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक बनाया गया है जबकि पीयूष गोयल घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक बनाए गए हैं। इस समिति में अध्यक्ष समेत कुल 27 बीजेपी नेताओं का नाम शामिल है। बिहार से सुशील कुमार मोदी और रविशंकर प्रसाद को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े को भी समिति का सदस्य बनाया गया है।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए