भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का किया गठन, समिति में राजनाथ सिंह अध्यक्ष समेत कुल 27 मेंबर

नई दिल्ली, 30 मार्च (live24india.com) : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घोषणा पत्र समिति का गठन किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक बनाया गया है जबकि पीयूष गोयल घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक बनाए गए हैं। इस समिति में अध्यक्ष समेत कुल 27 बीजेपी नेताओं का नाम शामिल है। बिहार से सुशील कुमार मोदी और रविशंकर प्रसाद को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े को भी समिति का सदस्य बनाया गया है।

Related posts

पुंछ : आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर की गोलीबारी, 5 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू

चुनावी रैली : दरभंगा में पीएम मोदी ने धर्म के आधार पर आरक्षण मामले पर कांग्रेस, राजद को घेरा

मंदिर के पुजारियों ने मंदिर में किया 33 साल के नौजवान की हत्या, हवनकुंड के नीचे दफनाया शव