दिल्ली शराब घोटाला : हाईकोर्ट ने केजरीवाल से पूछा अब तक ED सामने पेश क्यों नहीं हुए?, वकील ने बताया गिरफ्तारी का डर

नई दिल्ली : कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी 9 समन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें कोई फौरी राहत दिए बिना सुनवाई को एक महीने के लिए टाल दिया है।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गुरुवार को केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे या नहीं। ईडी ने उन्हें नौवां समन भेजते हुए 21 मार्च को हाजिर होने को कहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की याचिका पर जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की बेंच के सामने सुनवाई हुई।

बेंच ने केजरीवाल से पूछा कि उन्हें 9 समन जारी किए गए हैं। वह अब तक पेश क्यों नहीं हुए? पेशी में क्या दिक्कत है? अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल एजेंसी के सामने पेशी के लिए तैयार हैं बशर्ते गिरफ्तार नहीं किए जाने का भरोसा दिया जाए।

कोर्ट ने इस मामले में अब ईडी से जवाब मांगते हुए मामले की सुनवाई 22 अप्रैल तक टाल दी है।

Related posts

लोकसभा चुनाव के बीच सोनिया गांधी का बड़ा ऐलान, ‘महिलाओं को देंगे एक लाख’

पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, लंगर में की सेवा

भारतीय मालवाहक जहाज मछुआरों की नाव से टकराया, 2 की मौत