सरकार ने माना कि सुरक्षा हटाने के कारण हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या : बलकौर सिंह

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पंजाब सरकार की ओर से सुप्रीमकोर्ट में दिए हलफनामे पर सवाल उठाए गए हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल ने सुप्रीमकोर्ट में दिए हलफनामे में यह बात कबूल की है कि पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के कारण मूसेवाला की हत्या हुई। बलकौर सिंह ने अब पंजाब सरकार व अन्य जांच एजेंसियों से इस मामले में सुरक्षा हटाए जाने वाले अफसरों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

बलकौर सिंह ने कहा कि सच जुबान पर आ ही जाता है। पंजाब सरकार के वकील ने सुप्रीमकोर्ट में कहा है कि सुरक्षा कम होने की वजह से ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई। बलकौर सिंह ने कहा कि जेल से हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को डेढ़ साल से ऊपर समय हो चुका है। अब तक पंजाब सरकार इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाई है।

Related posts

ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

इजरायली सेना ने गाजा तक सहायता पहुंचाने के लिए नई क्रॉसिंग खोलने की घोषणा की

राकेश राठौर ने संभाली भाजपा स्पोर्ट्स सेल के साथ सुशील रिंकू के चुनाव प्रचार की कमान