IPL 2024: पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स ने दिया 175 रनों का टारगेट, वॉर्नर और मार्श का नहीं चला बल्ला

चंडीगढ़, 23 मार्च : दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज IPL का दूसरा मैच चंडीगढ़ के महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

दिल्ली की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई लेकिन फिर भी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का अच्छा स्कोर बना दिया है। पंजाब के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा है।

IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स शिखर धवन की कप्तानी में मैदान पर उतरी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स इस बार नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में खेल रही है। दिल्ली में इससे पहले डेविड वॉर्नर कप्तान थे। ऋषभ पंत काफी लंबे समय के बाद क्रिकेट खेल रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम से दोनों दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श आज कमाल नहीं दिखा सके। पंजाब को मिचेल मार्श के रूप में पहली सफलता मिली। वह 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए जबकि डेविड वॉर्नर भी उनके आउट होने के बाद 29 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।

Related posts

ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

इजरायली सेना ने गाजा तक सहायता पहुंचाने के लिए नई क्रॉसिंग खोलने की घोषणा की

राकेश राठौर ने संभाली भाजपा स्पोर्ट्स सेल के साथ सुशील रिंकू के चुनाव प्रचार की कमान