Site icon Live 24 India

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 3200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्‍यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के तहेरपुर हेलीपैड पर उतरने की कोशिश में असफल रहे। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी, जिससे पीएम का हेलीकॉप्टर कुछ समय हेलीपैड के ऊपर मंडराने के बाद वापस कोलकाता हवाई अड्डे लौट गया। उन्होंने एयरपोर्ट से ही वर्चुअली संबोधन किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में सम्‍पर्क बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है जिसकी काफी लम्‍बे समय से उपेक्षा की जा रही थी। उन्होंने खराब मौसम के कारण रैली स्थल तक नहीं पहुंच पाने पर लोगों से माफी भी मांगी। प्रधानमंत्री ने रैली में शामिल होने जा रहे तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की ट्रेन हादसे में मौत की सूचना पर गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

Exit mobile version