कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 3200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के तहेरपुर हेलीपैड पर उतरने की कोशिश में असफल रहे। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी, जिससे पीएम का हेलीकॉप्टर कुछ समय हेलीपैड के ऊपर मंडराने के बाद वापस कोलकाता हवाई अड्डे लौट गया। उन्होंने एयरपोर्ट से ही वर्चुअली संबोधन किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में सम्पर्क बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है जिसकी काफी लम्बे समय से उपेक्षा की जा रही थी। उन्होंने खराब मौसम के कारण रैली स्थल तक नहीं पहुंच पाने पर लोगों से माफी भी मांगी। प्रधानमंत्री ने रैली में शामिल होने जा रहे तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की ट्रेन हादसे में मौत की सूचना पर गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
Kolkata
बंगाल विधानसभा में बलात्कार के दोषियों के लिए मौत की सजा वाला विधेयक पारित
कोलकाता : विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आज ममता बनर्जी की सरकार ने एंटी रेप बिल विधानसभा में पेश किया, जो पास भी हो गया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को ‘अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक’ सर्वसम्मति से पारित हो गया। इस कानून के तहत बलात्कार और हत्या के मामलों में या बलात्कार के ऐसे मामलों में जहां पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है, आरोपी को मौत की सजा का प्रावधान है।
विधानसभा में भाजपा ने वादे के अनुसार, विधेयक का समर्थन किया और मत विभाजन की मांग नहीं की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री वह काम नहीं कर सके जो उनकी सरकार ने किया।
CBI का बड़ा एक्शन, कोलकाता आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार
कोलकाता, 2 सितंबर : केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने R G Kar हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने ये कार्रवाई आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की है। सीबीआई ने इस मामले में पिछले दिनों FIR भी दर्ज की थी।
कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज इन दिनों विवादों में है। यहां 9 अगस्त को नाइट ड्यूटी के दौरान जूनियर डॉक्टर के साथ रेप किया गया था। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में भी सीबीआई जांच कर रही है।
इन चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
- संदीप घोष
- बिप्लव सिंहा (वेंडर)
- सुमन हजारा (वेंडर)
- अफसर अली (संदीप घोष की अतिरिक्त सुरक्षा)
