पंजाब किंग्स ने जीत के साथ किया आगाज, दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया

मुल्लांपुर : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब की टीम ने मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जीत से शुरुआत की। टीम का इस मैदान पर यह पहला मैच था। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

IPL 2024: पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स ने दिया 175 रनों का टारगेट, वॉर्नर और मार्श का नहीं चला बल्ला

पंजाब की जीत के हीरो ऑलराउंडर सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन रहे। दोनों ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और दबाव में भी क्रीज पर टिके रहे। करन ने 47 गेंद पर 63 रन बनाए। वहीं, लिविंगस्टोन 21 गेंद रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने आखिरी ओवर में सुमित कुमार की गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 26 और कप्तान शिखर धवन ने 22 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा 9-9 रन बनाकर आउट हुए।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए