चित्रदुर्ग : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक भयावह सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्लीपर बस में आग लगने से 10 से अधिक यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा NH‑48 पर हिरियूर तालुक के पास हुआ। बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में 30 से ज्यादा यात्री थे। यह दुर्घटना हिरियूर क्षेत्र में हुई। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी बस जलने लगी। आग इतनी तेज़ थी कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।
कुछ घायलों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के साथ-साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टक्कर के बाद डीज़ल टैंक लीक होने से आग लगी। मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। मृतकों के परिजनों के लिए सरकारी सहायता का भी ऐलान किया गया है।
Tag:
