हमें जल्द ही पेट्रोल-डीजल को छोड़कर प्रदूषण मुक्त होने की नई राह पर चलना होगा : नितिन गडकरी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीआईआई के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जल्द ही डीजल को अलविदा कह दीजिए। इतना ही नहीं मंत्री ने कार निर्माता कंपनियों से डीजल वाहनों का निर्माण बंद करने की भी अपील की है। नितिन गडकरी का कहना है कि अगर जल्द ही डीजल गाड़ियों का निर्माण बंद नहीं किया गया तो वे इन गाड़ियों पर इतना टैक्स लगा देंगे कि इन्हें बेचना मुश्किल हो जाएगा।


गडकरी के कहा-हमें जल्द ही पेट्रोल-डीजल को छोड़कर प्रदूषण मुक्त होने की नई राह पर चलना होगा। नितिन गडकरी ने ये भी कहा था कि मैं चाहता हूं कि अगले 10 सालों में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को पूरी तरह से हटा दिया जाए। गडकरी ने बताया कि आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बस एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आए हैं।

Related posts

बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, आरोपी या दोषी होने पर घर नहीं गिरा सकते

जस्टिस संजीव खन्ना बने INDIA के 51वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

एयरपोर्ट्स पर सिख कर्मचारी नहीं पहन सकेंगे कृपाण SGPC ने की आदेश वापिस लेने की मांग