नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीआईआई के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जल्द ही डीजल को अलविदा कह दीजिए। इतना ही नहीं मंत्री ने कार निर्माता कंपनियों से डीजल वाहनों का निर्माण बंद करने की भी अपील की है। नितिन गडकरी का कहना है कि अगर जल्द ही डीजल गाड़ियों का निर्माण बंद नहीं किया गया तो वे इन गाड़ियों पर इतना टैक्स लगा देंगे कि इन्हें बेचना मुश्किल हो जाएगा।
गडकरी के कहा-हमें जल्द ही पेट्रोल-डीजल को छोड़कर प्रदूषण मुक्त होने की नई राह पर चलना होगा। नितिन गडकरी ने ये भी कहा था कि मैं चाहता हूं कि अगले 10 सालों में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को पूरी तरह से हटा दिया जाए। गडकरी ने बताया कि आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बस एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आए हैं।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
