Live 24 India

IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

जबलपुर : जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसकी नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंचे हैं। विमान में 69 लोग सवार थे। नागपुर एयरपोर्ट में तत्काल सभी यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई।

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी पहुंचे हैं। यहीं से रविवार सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट पैसेंजर्स को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। इसे 9.40 पर हैदराबाद में उतरना था, लेकिन 9.10 पर नागपुर एयरपोर्ट पर इसे लैंड कराया गया।

Exit mobile version