Live 24 India

ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

जालंधर : ज्योति पब्लिक स्कूल, अमन नगर के छात्रों ने कक्षा 10वीं (सीबीएसई) के वार्षिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। बच्चों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी गौरवान्वित किया। हमारे विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सरिता ने सर्वाधिक 88.4% अंक प्राप्त कर प्रथम, खुशबू ने 86.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अवनी सहगल ने 82.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सभी विद्यार्थी 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। प्रधानाचार्या श्रीमती मधु उप्पल लूथरा ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।

Exit mobile version