जालंधर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जालंधर के पूर्व में राकेश राठौर ने भाजपा स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष कुणाल गोस्वामी मांगा पहलवान की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी जालंधर लोकसभा के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में चुनावी सभा में उनके हक में चुनाव प्रचार करते हुए सग्गर कॉलोनी में गुलशन कपूर एवं अजय कपूर द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित किया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष विज,मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार आरके, मंडल महामंत्री दिनेश महेंद्रु, अनिल शर्मा,जिला सचिव अमित भाटिया, अशोक चड्ढा, अशोक जगोता,यजीत हुरिया,नितिन बहरोल, वरुण नागपाल,राजन शर्मा, हेमंत पाठक, मुख्य रूप से उपस्थित थे जिसमें राकेश राठौर ने कहा कि आज पूरे देश में सभी पार्टियों देश के विकास को लेकर चुनाव नहीं लड़ रही बल्कि उन सभी का सिर्फ एक ही एजेंडा है कि वह नरेंद्र मोदी को हराये और अपने आप को बचाए। क्योंकि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश के सभी भ्रष्टाचारियो को जमानत पर लाकर खड़ा कर दिया है
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के विकासवादी सोच को लेकर आज समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित है। राठौर ने कहा कि केवल भाजपा ही जालंधर लोकसभा हलके के लोगों को सुरक्षा की सुविधा दे सकती है और हम सभी के उज्जवल भविष्य को धरातल पर लागू कर सकती है राठौर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी बनकर पंजाब में ऊबरेगी और आगामी चुनावो में इस बार भाजपा को विजय का परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता राठौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की घटिया कारगुजारी को देखते हुए पंजाब के लोगों को केवल भाजपा में ही अपना भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि आज पंजाब में अराजकता पूरे जोरों पर चल रही है तथा हर पंजाबी अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह गहन चिंतन में डूबा हुआ है पंजाब के लोग डरे हुए हैं और सहमे हुए हैं राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब में अमन और शांति स्थापित कर सकती है राठौर ने कहा कि क्या आज पंजाब में नशा कम हुआ है बल्कि पहले से भी कई गुना बढ़ चुका है और पंजाब का युवा आज नशे के दलदल में गिरता जा रहा है।आज जालंधर की सड़कों का बुरा हाल है सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गढो में सड़के दिख रही हैं।गंदगी चारों ओर बुरी तरह फैली हुई है
आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो महिलाओं को हजार रुपए देने का वादा कर सत्ता में आए थे वह भी पूरा नहीं किया पंजाब की मां और बहनों का ₹25000 से भी ज्यादा का बकाया पंजाब सरकार की तरफ खड़ा हो चुका है उन्होंने सग्गर कॉलोनी निवासियों को यह अपील की कि वह खुद तो भाजपा के पक्ष में वोट डालें बल्कि अपने सभी रिश्तेदार सगे संबंधियों को भी भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करें और जालंधर को विकास की रफ्तार को देश के विकास की रफ्तार के साथ मिलाये। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रंजीत विर्दी, दविंदर चावला ,विनीत गुप्ता, नितिन शर्मा, दिनेश सहगल, रेनू कपूर, मोनिका कपूर, रितु वर्मा, फुला ग्रोवर, दिनेश वर्मा, वंश कपूर,हरीश मागो, नरेश मागो, नैंसी गोस्वामी, अशोक चड्ढा एवं अशोक जगोता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
