पटियाला : पंजाब के पटियाला में पूर्व इंस्पेक्टर जनरल अमर सिंह चहल ने अपने घर में खुद को गोली मार ली है। उन्होंने सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर ली और गोली पेट में मारी। गोली लगने से उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई है। आनन-फानन में पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी गई और अमर सिंह को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। पूर्व आईजी का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। जहां अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी है वहां पर एक 12 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है।
इस सुसाइड नोट में ऑनलाइन ठगी के मामले की जानकारी दी गई है। साथ ही आर्थिक समस्याओं का हवाला दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ यह भी सामने आया है कि पूर्व आईजी फरीदकोट (कोटकपूरा) फायरिंग मामले में आरोपी थे। उनके खिलाफ जांच भी चल रही थी। यह मामला अभी कोट में लंबित है। हालांकि पुलिस इस खुदकुशी की कोशिश के मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पटियाला पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा ने बताया कि अमर सिंह चहल की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है। उन्होंने बताया है कि पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम उनके आवास पर पहुंची थी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहीं मौके की जांच करने के बाद 12 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी नतीजे पर पहुंचना बहुत जल्दबाजी होगी इसलिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने अपने सुसाइड नोट के 12 पेज में अपने साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने लिखा है कि उनसे ऑनलाइन ठगों ने 1-2 नहीं बल्कि 8 करोड़ की ठगी है। इस ठगी की वारदात के बाद से ही वह आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।
वहीं उनके परिजनों की ओर से भी बताया जा रहा है कि ऑनलाइन ठगी के बाद से ही अमर सिंह चहल परेशान थे। इसी वजह से उन्होंने शायद यह खौफनाक कदम उठाया है। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में DGP पंजाब से अपील की है कि वह धोखाधड़ी के मामले में त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में आखिरी में लिखा है कि उनके पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है इसलिए वह खुदकुशी कर रहे हैं। आखिर में उन्होंने ‘गुड बाय सर’ लिखकर अपने सुसाइड नोट को खत्म किया है।
