Live 24 India

दुबई एयर शो में क्रैश हुआ तेजस लड़ाकू विमान, पायलट की हुई मौत

नई दिल्ली : दुबई एयर शो में बड़ा हादसा हुआ है। एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन के दौरान तेजस क्रैश हो गया है। इस हादसे पर भारतीय वायुसेना का बयान आया है, जिसमें कहा है कि दुबई एयर शो में इंडियन एयर फोर्स का एक तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। न्यूज एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब भीड़ के लिए डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट उड़ा रहा था।

इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेजस फाइटर जेट शुक्रवार दोपहर दुबई एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया। यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हुआ, जब एयरक्राफ्ट दर्शकों के लिए परफॉर्म कर रहा था। डेमोंस्ट्रेशन रोके जाने पर एयरपोर्ट से धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता था।
इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं और भीड़, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे, को निकाला गया। डिफेंस सूत्रों ने बताया कि दुबई एयर शो के दौरान इंडियन एयर फोर्स का एक तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।

Exit mobile version