नई दिल्ली, 30 मार्च (live24india.com) : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घोषणा पत्र समिति का गठन किया है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चुनाव घोषणा-पत्र समिति का गठन किया है।
BJP National President Shri JP Nadda has announced Election Manifesto Committee for the Lok Sabha Elections – 2024. pic.twitter.com/KMrBpqkQQF
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक बनाया गया है जबकि पीयूष गोयल घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक बनाए गए हैं। इस समिति में अध्यक्ष समेत कुल 27 बीजेपी नेताओं का नाम शामिल है। बिहार से सुशील कुमार मोदी और रविशंकर प्रसाद को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े को भी समिति का सदस्य बनाया गया है।