नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर वासियों को मोदी सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दी गई है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने यह जानकारी साझा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के पांचवे चरण के तहत नई लाइनों को मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई बैठक में दिल्ली मेट्रो की जिन लाइनों को मंजूरी दी है, उनका फायदा दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा वालों को भी मिलेगा। इसके तहत करीब 16 किलोमीटर का काम होना है। कुल 13 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे, जिनमें 10 अंडरग्राउंड होंगे।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क अब और बड़ा होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो फेज-5A को मंजूरी दे दी है। इस फेज के पूरा होते ही दिल्ली मेट्रो का कुल नेटवर्क 400 किलोमीटर के पार पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी, जिसके लिए 12,015 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा।
इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा, जो कि अपने-आप में एक बड़ी उपलब्धि है। वर्तमान में, दिल्ली और एनसीआर में डीएमआरसी द्वारा लगभग 395 किलोमीटर लंबी 12 मेट्रो लाइनें संचालित की जा रही हैं, जिनमें 289 स्टेशन हैं। आज दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और साथ ही दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्कों में से एक है।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!