Sunday, September 8, 2024
Home टॉप न्यूज़ लाडली बहन के बाद अब ‘लाडला भाई योजना’

लाडली बहन के बाद अब ‘लाडला भाई योजना’

by live24india

मुंबई : लाडली बहना योजना की तो खूब चर्चा होती रही है, लेकिन अब ‘लाडला भाई योजना’ भी शुरू होने जा रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में यह नई स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है. सीएम शिंदे आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में दर्शन करने करने आए थे.

मुख्यमंत्री लाडली बहन के बाद ‘लाडला भाई योजना’ की जानकारी देते हुए सीएम शिंदे ने बताया कि 12वीं पास करने वाले युवाओं को महाराष्ट्र सरकार हर महीने 6 हजार रुपये देगी. वहीं डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये दी जाएगी. वहीं ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि युवों को एक साल तक किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करने का मौका दिया जाएगा. इससे उसे काम का अनुभव मिलेगा और उस अनुभव के आधार पर उसे नौकरी मिल जाएगी.

You may also like

Leave a Comment