बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हर कोई अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। सांस लेने में परेशानी की वजह से सीनियर एक्टर को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वहीं, एक्टर से मिलने बीती रात बॉलीवुड के कई सितारे अस्पताल में पहुंचे थे। आपको बता दें कि बीते दिनों ही उनकी मौत को लेकर अफवाहें उड़ी थीं।
धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार थे और वेंटिलेटर सपोर्टर पर थे। उन्हें अफवाहों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था। वह अंतिम घड़ी में परिवार के साथ और डॉक्टरोम की निगरानी में थे। पिछले कुछ दिनों पहले भी एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, अंत में वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए और ये समय केवल परिवार के लिए ही नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए बेहद ही भावुक कर देने वाला है।

