एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में कारतूस मिला है। घटना 27 अक्टूबर की है। 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 916 के एक सीट की जेब से कारतूस मिला। यह घटना तब सामने आई जब सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर चुके थे।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि जैसे ही संदिग्ध वस्तु मिली, एयर इंडिया ने सुरक्षा प्रोटोकाॅल फोलो करते हुए एयरपोर्ट थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया। वहीं एयरलाइन ने घटना को गंभीरता से लिया और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए। प्रवक्ता ने बताया कि हमारी सुरक्षा नीतियां बेहद सख्त हैं हम किसी भी तरह की चूक से इंकार नहीं करते।
रूटीन चेकअप के दौरान मिला
सूत्रों के अनुसार कारतूस फ्लाइट की रूटीन चेकअप के दौरान मिला। फ्लाइट के लैंड होने और सभी यात्रियों के उतर जाने के बाद केबिन क्रू और सुरक्षा टीम ने नियमित निरीक्षण किया, तभी सीट से एक कारतूस मिला। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है, यह कारतूस विमान में कैसे आया और इसको लाने का क्या उद्देश्य था। इस घटना ने एयरलाइनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विमान में कारतूस जैसी चीजें मिलना सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
