नई दिल्ली : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत में माहौल काफी गर्माया हुआ है। हर पार्टी लोगों को रिझाने के लिए कई स्कीमों का एलान कर रही है। वहीं कांग्रेस ने भी बड़ा एलान कर दिया है। कांग्रेस ने आगामी चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक साढ़े आठ हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। साथ ही उन्हें रोजगार का प्रशिक्षण भी दिए जाने की बात कही है।
युवा उड़ान योजना 📢
— Congress (@INCIndia) January 12, 2025
• युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप
• हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपए
होगी हर जरूरत पूरी
कांग्रेस है जरूरी ✋#YuvaonKoMilenge8500 pic.twitter.com/Mq24fGiS5r
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम ‘युवा उड़ान योजना’ रहेगा। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे। पायलट ने कहा, “पांच तारीख को दिल्ली में नई सरकार चुनी जाएगी। इसके लिए कांग्रेस भी पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ रही है। पहले भी जब जब यहां कांग्रेस की सरकार रही, खूब विकास हुआ।
पिछले कुछ सालों में यहां सिर्फ कीचड़ उछालने का काम हो रहा है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और भाजपा के सातों सांसद लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाए।” इससे पहले, पार्टी ने पहली गारंटी में ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और दूसरी गारंटी के तहत दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये का बीमा देने का एलान किया था।
दिल्ली के युवाओं को 1 साल की अप्रेंटिसशिप और हर महीने 8500 रुपये!
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 12, 2025
आज AICC महासचिव एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री राजस्थान श्री @SachinPilot जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस की ‘युवा उड़ान योजना’ का ऐलान किया।
इस मौक़े पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी @qazinizamuddin जी, दिल्ली… pic.twitter.com/OKH2BjtFlB