नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। पिछले 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ में 167 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मस्क की नेटवर्थ में यह जबरदस्त बढ़ोतरी उनके रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के बढ़ते मूल्य की वजह से हुई है। इसी वजह से उनकी दौलत दुनिया के बाकी सभी अरबपतियों से बहुत आगे निकल गई है। स्पेसएक्स की रिकॉर्ड वैल्यूएशन से मस्क की नेटवर्थ 58 लाख करोड़ पहुंची है। एक दिन में 15 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
मस्क ने मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने अब तक जितनी दौलत कमाई है, मस्क ने इन दोनों की कुल नेटवर्थ से ज्यादा सिर्फ इस साल कमा लिया है। मस्क की टोटल नेटवर्थ करीब 638 बिलियन डॉलर यानि ₹58 लाख करोड़ है। इनसाइडर शेयर सेल के बाद स्पेसएक्स अब दुनिया की सबसे वैल्यूएबल प्राइवेट कंपनी बन गई है। मस्क स्पेसएक्स के फाउंडर और CEO हैं। फोर्ब्स का कहना है कि ऐसा होने पर मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं, हालांकि यह IPO की अच्छी लिस्टिंग पर निर्भर करेगा। इतनी संपत्ति के साथ वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान लैरी पेज से 373 अरब डॉलर से भी ज्यादा आगे हैं।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
