Live 24 India

आईसीसी रैंकिंग : वनडे में न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल, टेस्ट में नंबर-1 पायदान पर बरकरार रहे बुमराह

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है हालांकि, टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 नवंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच में 119 रन बनाए थे. यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक रहा. लेकिन कमर की चोट की वजह से सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए.

डेरिल मिशेल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल करने वाले केवल दूसरे कीवी खिलाड़ी हैं. मिचेल से पहले 1979 में ग्लेन टर्नर के पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर जगह बनाई थी. वो ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी थे. इसी के साथ रोहित शर्मा का 22 दिनों का राज समाप्त हो गया है. मिचेल दो पायदान की छलांग लगाकर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और भारत के रोहित शर्मा से आगे निकल गए.

न्यूजीलैंड के साथी खिलाड़ी मार्टिन क्रो, एंड्रयू जोन्स, रोजर टूसे, नाथन एस्टल, केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर सभी ने अपने शानदार करियर के दौरान वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पांच में समय बिताया, लेकिन केवल टर्नर और अब मिशेल ही नंबर 1 स्थान पर रहे हैं.

इस बीच, पाकिस्तान के बाबर आजम रावलपिंडी में श्रीलंका के विरुद्ध 102 रनों की पारी खेलकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद रिजवान और फखर जमान सीरीज में दो-दो अर्धशतक लगाने के बाद क्रमशः 22वें और 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Exit mobile version