दुबई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंतिम ग्रुप मैच दुबई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत के पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों के सस्ते में आउट हो जाने के बाद श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेली और भारत को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

इस मैच में शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा (15) और विराट कोहली (11) रन बनाकर पवेलियन लौट गए और भारत ने 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर भारत को 130 के करीब पहुंचाया. अक्षर पटेल 61 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 42 रन बनाकर रचिन रविंद्र की बॉल पर केन विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए।
इसके बाद अय्यर ने केएल राहुल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए भी 44 रन जोड़े। विल ओ’रूर्के ने 36वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर को विल यंग के हाथों कैच आउट कराया। अय्यर ने भारत के लिए 98 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 79 रनों की शानदार पारी खेली। अय्यर के बाद केएल राहुल भी 23 रन बनाकर सेंटनर का शिकार बने।
Innings Break!#TeamIndia have set a 🎯 of 2⃣5⃣0⃣ for New Zealand
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i
#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/5hLujrNhmN
India face a mountain to climb after losing three crucial wickets in the powerplay 🏏#ChampionsTrophy #NZvIND ✍️:https://t.co/F2UBD2cv49 pic.twitter.com/7JZqh5EjbL
— ICC (@ICC) March 2, 2025
