जम्मू-कश्मीर, 14 अगस्त : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए। जानकारी सेना की ओर से दी गई है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि चार आतंकवादियों के मारे जाने की आशंका है।
सुरक्षाबलों ने शिवगढ़-अस्सर बेल्ट में छिपे आतंकवादियों के एक ग्रुप को घेर रखा है। साथ ही इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। घने जंगल होने की वजह से जवानों को कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान एक सिविलियन भी घायल हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है।
वहीं, जवानों को आतंकियों के कब्जे से एक एम-4 राइफल और 3 बैग मिले हैं। मुठभेड़ बीते दिन पटनीटॉप से सटे जंगल अकर इलाके में शुरू हुई थी। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन अस्सर रखा है।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
