777
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल के 17वें सीजन के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हराकर आईपीएल खिताब को तीसरी बार अपने नाम किया है। जिसमें इससे पहले साल 2012 और 2014 में वह आईपीएल ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रहे थे। फाइनल मुकाबले में केकेआर की टीम से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 18.3 ओवर्स में 113 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद उन्होंने इस टारगेट को सिर्फ 10.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
