नई दिल्ली/लाहौर : भारत ही नहीं बल्कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी प्रदूषण की मार झेल रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर में प्रदूषण से बेहद बूरा हाल है। वहांवायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 1,000 के पार पहुंच चुका है. इसको लेकर पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने गहरी चिंता व्यक्त की है. बता दें कि शनिवार ( 2 नवंबर 2024) को लाहौर शहर का AQI 1,900 पहुंच गया था, जो बेहद खतरनाक माना जाता है।
सूत्रों के अनुसार, धुंध की स्थिति को देखते हुए कक्षा पांच तक के सरकारी और निजी स्कूल चार से नौ नवंबर तक बंद रहेंगे। 22 अक्टूबर को एक्यूआइ 394 के साथ लाहौर विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित शहर माना गया था। इसके बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ता रहा और शनिवार को AQI 1100 के पार पहुंच गया। एक समय ये 1900 को पार कर गया था।
कई दिनों से शहर के 1.4 करोड़ लोग धुंध से प्रभावित हैं। स्विस वायु गुणवत्ता मानीटर आइक्यूएयर घातक पीएम 2.5 प्रदूषकों के स्तर 613 पर पहुंच गया। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वास्थ्य के लिए खराब माने जाने वाले स्तर से 122.6 गुना अधिक है।
पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार ने एक सप्ताह के लिए प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया है और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे सुनिश्चित करें कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है।
औरंगजेब ने कहा कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 50 फीसद कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
