चंडीगढ़ | पंजाब को रंगला पंजाब बनाने और नशे को जड़ से खतम करने को लेकर पंजाब सरकार सख्त कदम उठा रही है। वहीं, पंजाब पुलिस ने अब नशा तस्करों से निपटने के लिए एक नई स्ट्रेटजी बनाई है। इसी के साथ थानों में मुंशी का कार्यकाल दो साल करने का फैसला लिया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा सभी जिलों की मैपिंग की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि वहां किस तरह की ड्रग्स उपलब्ध हैं और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके। सभी अधिकारियों को विशेष लक्ष्य दिए जाएंगे, जिनके आधार पर एसएसपी और एसएचओ की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य ड्रग सप्लायर्स पर रहेगा, जबकि नशा पीड़ितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया गया है कि थानों के मुंशी का कार्यकाल दो साल का होगा, जिसके बाद उन्हें रोटेट किया जाएगा।
गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई व वहां के तस्करों को नुकसान हुआ है। ऐसे में अब पाकिस्तान में पंजाब में अशांति फैलाकर यहां की भाईचारक सांझ को खराब करने की कोशिश कर रहा है।

