चंडीगढ़ : केंद्र ने पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स की एक अहम मांग मान ली है, वाइस प्रेसिडेंट और PU चांसलर CP राधाकृष्णन ने सीनेट चुनाव शेड्यूल को मंजूरी दे दी है। पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर और उपराष्ट्रपति कार्यालय ने सीनेट चुनाव की तारीखों को मंजूरी देते हुए नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। सचिव सरिता चौहान ने बताया कि चुनाव वही शेड्यूल के अनुसार होंगे, जो पहले यूनिवर्सिटी की तरफ से भेजा गया था। सीनेट चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बचाओ मोर्चा पिछले 25 दिनों से यूनिवर्सिटी में धरना दे रहा था।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर चुनाव की तारीख नहीं घोषित हुई तो 3 दिसंबर को पंजाब के सभी BJP दफ्तरों का घेराव किया जाएगा। घेराव से पहले ही उपराष्ट्रपति ने चुनाव करवाने को मंजूरी दे दी।
चुनाव तारीखों की मंजूरी के बाद अब छात्र संगठनों की ओर से शुक्रवार को विक्ट्री मार्च निकाला जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट का कार्यकाल 5 साल का होता है और पिछली सीनेट 31 अक्टूबर 2024 को खत्म हो गई थी। केंद्र सरकार ने नई सीनेट चुने जाने से पहले पुरानी सीनेट को भंग कर दिया था, जिसके बाद चुनाव रुके हुए थे।
प्रिंसिपल और स्टाफ़ के लिए चुनाव और वोट काउंटिंग – 7 सितंबर, 2026
टीचर्स के चुनाव और वोट काउंटिंग – 14 सितंबर, 2026
आर्ट्स कॉलेज के हेड और फ़ैकल्टी : 20 सितंबर, 2026, वोट काउंटिंग – 22 सितंबर, 2026
- रजिस्टर्ड ग्रेजुएट चुनाव : 20 सितंबर, 2026, वोट काउंटिंग: 22 सितंबर, 2026
- फ़ैकल्टी चुनाव और वोट काउंटिंग : 4 अक्टूबर, 2026

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
