चंडीगढ़ : लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में पंजाब में कोहरा और ठंड का कहर जारी रहेगा। IMD चंडीगढ़ की तरफ से जारी मौसम की चेतावनी के मुताबिक, 31 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक राज्य के कई हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, वहीं कुछ जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर को माझा और दोआबा इलाके के कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा और कुछ जगहों पर कोल्ड वेव का असर भी देखा जा सकता है। हल्की बूंदाबांदी का भी अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को 3 जनवरी तक सावधान रहने की सलाह दी है।
