नई दिल्ली : भारतीय फिल्म होमबाउंड को 98वें ऑस्कर पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी के लिए नामित किया गया है। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर यह फिल्म ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री थी। करण जौहर और नीरज घायवान ने अपनी फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने पर खुशी जाहिर की। मंगलवार को ऑस्कर अकादमी ने 12 श्रेणियों के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा की। नीरज घेवान के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस श्रेणी के लिए नामित 15 फिल्मों में शामिल है। इन 15 फिल्मों में से पांच फिल्मों को अंतिम नामांकन के लिए चुना जाएगा, जिसकी घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। भारत की फिल्म ‘होमबाउंड’ को अर्जेंटीना की ‘बेलेन’, ब्राजील की ‘द सीक्रेट एजेंट’, फ्रांस की ‘इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट’, जर्मनी की ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’, इराक की ‘द प्रेसिडेंट्स केक’, जापान की ‘कोकुहो’, जॉर्डन की ‘ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू’, नॉर्वे की ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’, फिलिस्तीन की ‘पैलेस्टाइन 36’, दक्षिण कोरिया की ‘नो अदर चॉइस’, स्पेन की ‘सिरात’, स्विट्जरलैंड की ‘लेट शिफ्ट’, ताइवान की ‘लेफ्ट-हैंडेड गर्ल’ और ट्यूनीशिया की ‘द वॉइस ऑफ हिंद रजब’ के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है।
Tag:
