जालंधर : ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के नेतृत्व में फिरोजपुर डिवीजन के रेलवे पेंशनरों ने आज जालंधर में पेंशनर दिवस मनाया। इस अवसर पर हजारी लाल पुरी और एलडी वर्मा के नेतृत्व में जालंधर के श्री सत्य नारायण मंदिर के हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दिन रेलवे प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. जे. एस. निज्जर एसीएमएस और शिवदत्त डिवीजन सचिव एनआरएमयू ने समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ पेंशनरों केवल कृष्ण, अश्वनी कुमार, एलडी वर्मा, गुरदयाल दास, सरवन सिंह, दलबीर सिंह, जसविंदर सिंह, एसपी सिंह और जरनैल सिंह को सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधियों एम.एम. शर्मा लुधियाना, सुखविंदर सिंह अमृतसर, पूरन सिंह पठानकोट, व्यास देव चड्ढा, आर.सी. मेहता फिरोजपुर, शिवदत्त डिविजनल सेक्रेटरी NRMU, RCF कपूरथला से निरंजन सिंह और जालंधर से गुरदयाल दास ने अपने विचार रखे।
गुरु दयाल दास और परमिंदर सिंह पिंकी ने स्टेज चलाया और श्री देवराज ब्रांच कैशियर और डिविजनल कैशियर अश्वनी कुमार ने ब्रांच अकाउंट्स पेश किए जिन्हें जनरल कमेटी ने पास कर दिया।
जोनल कैशियर मैडम जतिंदर कौर, जोनल असिस्टेंट सेक्रेटरी श्रीमती पुष्पा गुप्ता AIRPWD ने भी अपने विचार रखे और पेंशनर्स की समस्याएं बताईं। इस मौके पर फिरोजपुर डिविजन के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भी शामिल हुए। कॉमरेड गुरदयाल दास डिविजनल सेक्रेटरी ऑल इंडिया पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन और SP सिंह, जोनल प्रेसिडेंट, रिटायर्ड फेडरेशन ने पेंशनर्स डे मनाने के बारे में जानकारी दी और पेंशनर्स की नेशनल लेवल की मांगों पर डिटेल में चर्चा की।
