उज्जैन : नए साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। इस मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम नए साल के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची। उन्होंने दुनिया भर में मशहूर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। नए साल के पहले दिन उन्होंने सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
मंदिर कमेटी ने महिला क्रिकेट टीम को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और दतिया के पीतांबर पीठ पर भीड़ देखी गई। लाखों भक्तों ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी महाकाल का आशीर्वाद लिया।
बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती के दौरान स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और टीम की दूसरी सदस्यों ने पूजा-अर्चना की। महिला क्रिकेटरों ने देश और टीम की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। सभी भक्ति में डूबे हुए दिखाई दिए।
