जालंधर : गुरु कृपा प्लेवे में स्पोर्ट्स डे मनाया गया। इसमें विद्यालय के छोटे-छोटे छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल भावना का प्रदर्शन किया। समारोह के मुख्य मेहमान प्रो. पवन कुमार थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेल प्रतियोगिताएं तनाव कम करती हैं और हमें स्वस्थ व अनुशासित रहने में मदद करती है, और स्कूल व कॉलेजों में होने वाले वार्षिक खेल दिवस इसी उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ एथलेटिक मीट मार्च पास्ट से हुआ, जिसका नेतृत्व प्लेवे की शिक्षकों के द्वारा किया गया।

स्पोर्ट्स डे पर छोटे चैंपियन खूबसूरत कलर थीम में चमक रहे थे। विद्यालय के सभी छात्रों को ग्रूपस में बांटा गया और स्पोट्स डे पर बैलून रेस, टेडी बेयर रेस, कार रेस, फ्रूट रेस, बॉल कलेक्टिंग रेस, वेजिटेबल रेस, अल्फाबेट रेस, फ्रॉग जंप रेस, बॉल बैलेंसिंग रेस व हर्डल्स रेस करवाई गई। कार्यक्रम के अंत में नन्हे-मुन्ने बच्चों को मैडल देकर सनमानित भी किया गया। कुल मिलाकर आज का दिन छात्रों के लिए बहुत ही यादगार रहा।

इस मौके पर प्रिंसीपल श्रीमति डिंपल और अमन कुमार ने कहा कि किसी भी विद्यालय के द्वारा स्पोर्ट्स डे मनाने का उदेश्य खेल की भावना को बढाना होता है। खेल हमारे जीवन, खासकर छात्रों के लिए, शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास, अनुशासन, टीम वर्क और जीवन के महत्वपूर्ण कौशल जैसे धैर्य, नेतृत्व, सिखाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर विद्यालय की तरफ से सभी बच्चों को उनके उत्साह, कड़ी मेहनत और रंगीन भागीदारी के लिए ज़ोरदार तालियों से बधाई दी गई।
