जामनगर : अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत में हैं और मंगलवार की शाम वो अनंत अंबानी के गुजरात स्थित ‘वनतारा’ पहुंच। वंतारा एक वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। मेसी अपने इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ आए। उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से हुआ। जीवंत लोक संगीत बजा, फूलों की बारिश हुई जो आशीर्वाद और शुद्ध इरादे का प्रतीक है, और आरती की गई। फुटबॉल के इस दिग्गज ने मंदिर में महा आरती में हिस्सा लिया।
स्वागत के बाद मेसी ने वनतारा के विशाल संरक्षण-परिसर का भ्रमण किया। यह परिसर बचाए गए बिग कैट्स, हाथियों, शाकाहारी जीवों, सरीसृपों और दुनिया भर से लाए गए कम उम्र के पशुओं के पुनर्वास व देखभाल का केंद्र है।अपने गोट टूर पर निकले मेसी ने भारत के वनतारा मे ही इसे पूरा किया। इससे पहले वह कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली का दौरा कर चुके थे। मेसी अपने इंटर मियामी के साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पाल के साथ पहुंचे थे जहां उनका भव्य पारंपरिक शैली में स्वागत किया गया। फुटबाल दिग्गज ने मंदिर में महाआरती में भी भाग लिया।
