चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान की गाइडलाइन के अनुसार, बच्चों और स्कूल स्टाफ की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है।
अब राज्य के सभी स्कूल 8 जनवरी से हमेशा की तरह फिर से खुलेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि राज्य में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों और टीचरों को किसी भी तरह की सेहत संबंधी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
