तरनतारन : तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को हुए उपचुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई। 15 उम्मीदवारों में से मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा के बीच माना जा रहा था, लेकिन दोपहर 12 बजे तक आए नतीजों में आम आदमी पार्टी जीत की ओर कदम बढ़ा चुकी थी, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने दूसरे स्थान पर आकर अपनी स्थिति बेहतर कर ली है।
उत्तराधिकारी पंजाब में अमृतपाल सिंह की पार्टी तीसरे स्थान पर चल रही है। हालांकि, जीत का सेहरा आप के सिर पर ही बंधा दिख रहा है। मतगणना के लिए माई भागो इंटरनेशनल नर्सिंग कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। यहां बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को केंद्रीय बलों की सुरक्षा में रखा गया है।रिटर्निंग ऑफिसर कम एसडीएम तरनतारन गुरमीत सिंह ने बताया कि 114 जगहों पर बनाए गए 222 पोलिंग स्टेशनों की मतगणना के लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं।
मतगणना प्रक्रिया 16 चरणों में पूरी होगी।सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में तरनतारन हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक चुने गए डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के 27 जून को निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

