गुरदासपुर : पंजाब के बटाला में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बटाला-कादीन रोड पर प्राइवेट बस असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ है। ब्रेक फेल होने से तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस बटाला से मोहाली जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शवों को शवगृह में रखा गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। मरने वाले सभी लोग आसपास के गांवों के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। गुरदासपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। घटना के बाद तुरंत आसपास के लोगों ने जख्मियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
हादसे को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- बटाला-कादीन रोड पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें कुछ लोगों की मौत की दुखद खबर है। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मैंने प्रशासन से बात की है और अधिकारी मौके पर हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।