इस वायरस का नाम एच5एन1 है। इसे लेकर वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल कुछ दिनों पहले अमेरिका में कुछ लोगों और मवेशियों में बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) संक्रमण के मामले सामने आए थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बर्ड फ्लू महामारी में मृत्यु दर कोरोना की तुलना में बहुत ज्यादा होगी और अगर इसने इंसानों में म्युटेट होना शुरू कर दिया तो इसके और गंभीर होने का खतरा है।
पिट्सबर्ग में एक प्रमुख बर्ड फ्लू रिसर्चर डॉ. सुरेश कुचिपुड़ी ने चेतावनी दी कि H5N1 में महामारी पैदा करने की क्षमता है, क्योंकि यह मनुष्यों सहित कई स्तनधारियों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 2003 के बाद से H5N1 बर्ड फ्लू से पीड़ित प्रत्येक 100 लोगों में से 52 की मृत्यु हो गई है।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
