293
मुंबई : 1.6 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी एंड फैमिली मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहले स्थान पर आ गये हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले साल हर पांच दिन में एक व्यक्ति अरबपति बना है। हुरुन की रिपोर्ट में 31 जुलाई 2024 तक की वैल्थ कैलकुलेट की गई है। पहली बार शाहरुख खान ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनाइड ने कहा, ‘भारत एशिया के वैल्थ क्रिएशन इंजन के रूप में उभर रहा है! जहां चीन में अरबपतियों की संख्या 25% घट गई, वहीं भारत में 29% की वृद्धि हुई है, जो रिकॉर्ड 334 अरबपतियों तक पहुंच गई।’

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
