सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन के बाद अब दिलजीत दोसांझ की एंट्री हुई है। गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ‘बॉर्डर 2’ के कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर करते करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है। सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का वीडियो सनी देओल और दिलजीत ने शेयर किया है। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बड़े पर्दे 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस पर पर धमाल मचाने वाली है।
बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ भी आएंगे नजर
दिलजीत दसांझ का स्वागत करते हुए सनी देओल ने लिखा, ‘#बॉर्डर2 की बटालियन में फौजी @दिलजीतदोसांझ का स्वागत है।’ वीडियो में बैकग्राउंड में दिलजीत की आवाज सुनी जा सकती है, वह कहते हैं, ‘इस देश के तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से… इन सरहदों पर जब, गुरु के बाज पहरा देते हैं।’ सोशल मीडिया पर दिलजीत का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। उनकी दमदार आवाज सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इससे पहले सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन की एंट्री की भी घोषणा की थी।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
