Thursday, September 12, 2024
Home टॉप न्यूज़ फिरोजपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास फायरिंग, हमले में 3 लोगों की मौत-1 घायल

फिरोजपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास फायरिंग, हमले में 3 लोगों की मौत-1 घायल

by live24india

फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर में हुई फायरिंग के दौरान एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। इस घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर के अकालगढ़ गुरुद्वारे के बाहर एक परिवार पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं।

घटना उस समय हुई, जब परिवार के लोग गुरुद्वारा साहिब से निकलकर कार में बैठ रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार हमलावरों ने कार को रुकवा दिया। इस दौरान हमलावरों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग भी की गई। रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। इस घटना में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। कार में एक महिला समेत 4 लोग सवार थे।

You may also like

Leave a Comment